बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी ने पार किया 12,000, यहां बन रहे खरीदारी के मौके
Advertisement

बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी ने पार किया 12,000, यहां बन रहे खरीदारी के मौके

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले हैं.

बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी ने पार किया 12,000, यहां बन रहे खरीदारी के मौके

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 300 अंक उछलकर 40,850 के पार खुला है, निफ्टी ने भी इंट्रा डे में 12,000 का स्तर पार कर लिया, फिलहाल निफ्टी 12,000 के करीब ही कारोबार कर रहा है. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. IT, FMCG और रियल्टी में भी तेजी का रुख है. ऑटो, फार्मा शेयरों में हल्की सी नरमी दिख रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयरों में तेजी है, बाकी 19 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के 22 शेयरों में तेजी है बाकी 8 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. 

निफ्टी में चढ़ने वाले

ITC, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, ICICI बैंक, इंफोसिस, NTPC, HCL टेक, HDFC, L&T, एक्सिस बैंक

निफ्टी में गिरने वाले  

टाटा मोटर्स, JSW स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, बजाज ऑटो, GAIL, ONGC

बैंक शेयरों में खरीदारी

SBI, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडसइंड बैंक

FMCG में तेजी 

ITC, मैक्डॉवल, टाटा कंज्यूमर, VBL, इमामी, ब्रिटानिया, मैरिको

IT शेयर भागे

L&T इंफोटेक, कोफोर्ज, इंफोसिस, HCL टेक, माइंडट्री, विप्रो, टीसीएस

ऑटो की रफ्तार पर ब्रेक

मदरसन सूमी, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स, TVS मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, बजाज ऑटो, एक्साइड, बॉश, MRF, मारुति, आयशर मोटर्स

ये भी पढ़ें: EPFO देगा दिवाली का तोहफा, मिल सकता है PF का अटका ब्याज, ऐसे करें चेक

VIDEO

Trending news