शेयर बाजार ने किया हैरान, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा
Advertisement

शेयर बाजार ने किया हैरान, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

मजबूत यूरोपीय संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हैरान करने वाली बढ़त दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 172 अंक की बढ़त के साथ 19 माह के निचले स्तर से उबर कर 24,854.11 अंक पर पहुंच गया। तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।

शेयर बाजार ने किया हैरान, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

मुंबई: मजबूत यूरोपीय संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हैरान करने वाली बढ़त दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 172 अंक की बढ़त के साथ 19 माह के निचले स्तर से उबर कर 24,854.11 अंक पर पहुंच गया। तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।

लिवाली और बिकवाली के दौर के बीच आज सेंसेक्स 570 अंक उपर-नीचे हुआ। यूरोपीय बाजारों के मजबूत रख से यहां धारणा को बल मिला। नवंबर माह में औद्योगिक उत्पादन में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह चार साल में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं दिसंबर की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति चढ़कर 5.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके बावजूद शेयर बाजार ने आज राहत दी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24,387.69 अंक से 24,956.54 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में 172.08 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ के साथ 24,854.11 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 252.30 अंक की गिरावट आई थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.10 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,562.40 अंक पर पहुंच गया। 

कारोबार के दौरान यह 7,425.80 अंक तक नीचे आया। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.09 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अगले सप्ताह आएंगे। इन्फोसिस का शेयर 3.08 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी के नतीजे कल आने हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में 2.65 प्रतिशत तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.97 प्रतिशत का लाभ रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, सनफार्मा, बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में रहे।

Trending news