सेंसेक्स 164 अंक से अधिक चढ़कर 23 हजार पार हुआ
Advertisement

सेंसेक्स 164 अंक से अधिक चढ़कर 23 हजार पार हुआ

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 164 अंक से अधिक चढ़कर 23 हजार के स्तर को पार कर गया। बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने और कुछ उत्साहजनक तिमाही नतीजों से बाजार के रुझान में तेजी आई। इधर एनएसई निफ्टी भी सात हजार के महत्वपूर्ण स्तर से उपर चल रहा है।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 164 अंक से अधिक चढ़कर 23 हजार के स्तर को पार कर गया। बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने और कुछ उत्साहजनक तिमाही नतीजों से बाजार के रुझान में तेजी आई। इधर एनएसई निफ्टी भी सात हजार के महत्वपूर्ण स्तर से उपर चल रहा है।

पिछले चार सत्रों में 1665 अंकों की गिरावट

सूचकांक शुरुआती कारोबार में 164.44 अंक या 0.71 फीसदी चढ़कर 23 हजार के स्तर से उपर चल रहा था। सभी क्षेत्रीय सूचकांक में तेजी के साथ सेंसेक्स 23,116.27 पर पहुंच गए। सेंसेक्स में पिछले चार सत्रों में 1,665.14 अंकों की गिरावट दर्ज हुई जिसमें गुरुवार के 807 अंकों की गिरावट शामिल है। एनएसई निफ्टी फिर से सात हजार के स्तर से उपर चल रहा है। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 50.40 अंक या 0.72 फीसदी चढ़कर 7,026.75 पर पहुंच गया।

Trending news