निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से 88 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement

निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से 88 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों द्वारा हाथ खींच लिए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 88 अंक टूटकर 28,064.61 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों द्वारा हाथ खींच लिए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 88 अंक टूटकर 28,064.61 अंक पर बंद हुआ।

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जून में घटकर 2.1 प्रतिशत रह गई जबकि मुद्रास्फीति दो साल के उच्च स्तर पर आ गई है। इसके साथ ही येन में मजबूती के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोरी के रख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेकस 28,190.04 अंक पर उंचा खुला। कारोबार के दौरान यह 28,199.10 अंक और 27,942.65 अंक के दायरे में रहने के बाद यह 87.89 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 28,064.61 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 377.52 अंक मजबूत हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.60 अंक टूटकर 8642.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8682.35 और 8600.45 अंक के दायरे में रहा।

Trending news