सात दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा
Advertisement

सात दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार में सात दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लगा और सेंसेक्स 61 अंक सुधरकर 26,000 अंक के स्तर को फिर छू गया। फार्मा, वाहन तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई।

सात दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में सात दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लगा और सेंसेक्स 61 अंक सुधरकर 26,000 अंक के स्तर को फिर छू गया। फार्मा, वाहन तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई।

हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 448.86 अंक या 1.69 प्रतिशत टूटा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सप्ताहिक आधार पर 153.70 अंक या 1.88 प्रतिशत नीचे आया है। यह 18 नवंबर के बाद पांच सप्ताह में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है। घरेलू निवेशकों के समर्थन तथा शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी आई है। हालांकि, एशियाई बाजारों के कमजोर रूख तथा यूरोपीय बाजारों की सुस्त शुरुआत से लाभ सिमट गया।

ब्रोकरों ने कहा कि कारोबार के दौरान रुपया 21 पैसे की बढ़त से 67.78 प्रति डालर पर पहुंच गया, जिसका यहां सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स नीचे आया। लेकिन बाद में मूल्यवर्धन वाली खरीदारी से सेंसेक्स ने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और यह 61.10 अंक या 0.24 प्रतिशत के लाभ से 26,040.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 6.65 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 7,985.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,942.05 अंक से 8,022.60 अंक के दायरे में रहा।

पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 718.22 अंक टूटा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिप्ला में सबसे अधिक 4.03 प्रतिशत का लाभ रहा। सनफार्मा का शेयर 2.40 प्रतिशत चढ़ गया। अन्य कंपनियों में मारुति सुजुकी, बजाज आटो, गेल, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकार्प, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी लिमिटेड, एनटीपीसी, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।

Trending news