घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 373 अंक चढ़ा, जानें क्या रही वजहें
Advertisement

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 373 अंक चढ़ा, जानें क्या रही वजहें

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,125.62 के ऊपरी स्तर और 37,859.52 के निचले स्तर को छुआ.

बंबई शेयर बाजार (फाइल फोटो)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372.68 अंकों की तेजी के साथ 38,090.64 पर और निफ्टी 145.30 अंकों की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 221.33 अंकों की तेजी के साथ 37,939.29 पर खुला और 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,125.62 के ऊपरी स्तर और 37,859.52 के निचले स्तर को छुआ.

  1. निफ्टी 145.30 अंकों की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद
  2. बंबई शेयर बाजार के सभी 19 सेक्टर में तेजी रही
  3. महंगाई के सकारात्मक आंकड़ों से बाजार को मिला बल

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 260.52 अंकों की तेजी के साथ 16,349.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 227.54 अंकों की तेजी के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.6 अंकों की तेजी के साथ 11,443.50 पर खुला और 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. 

इसे भी पढ़ें: घर बैठे शेयर बाजार से बिना रिस्क करें कमाई, ये है इसका खास तरीका

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,523.25 के ऊपरी और 11,430.55 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें- रियल्टी (3.29 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.66 फीसदी), बिजली (2.55 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.26 फीसदी), धातु (2.26 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (2.26 फीसदी) प्रमुख रहे. गुरुवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बाजार बंद था.

अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआर्इ) पर आधारित महंगार्इ की दर 10 महीने के निचले स्तर 3.69 फीसदी पर पहुंच गर्इ है. इससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार की कारोबारी धारणा को बल मिला. बुधवार को सरकार ने आश्वासन दिया था कि वह घरेलू मुद्रा को बहुत अधिक लुढ़कने से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.

(इनपुट एजेंसी से)

Trending news