बिकवाली के मद्देनजर वैश्विक बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 365 अंक टूटा
Advertisement

बिकवाली के मद्देनजर वैश्विक बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 365 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 365 अंक टूटा। ऐसा अमेरिकी शेयर बाजार, वाल स्ट्रीट में पिछली रात हुई भारी बिकवाली के मद्देनजर वैश्विक बाजारों में आई उथल-पुथल से पूंजी निकासी बरकरार रहने के कारण हुआ।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 365 अंक टूटा। ऐसा अमेरिकी शेयर बाजार, वाल स्ट्रीट में पिछली रात हुई भारी बिकवाली के मद्देनजर वैश्विक बाजारों में आई उथल-पुथल से पूंजी निकासी बरकरार रहने के कारण हुआ।

इसके बावजूद घरेलू शेयर बाजार के बिकवाली के रुझान को पीछे छोड़ते हुए इन्फोसिस का शेयर तीसरी तिमाही के जोरदार नतीजे के बीच चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इन्फोसिस का शेयर 4.48 प्रतिशत चढ़कर 1,130.85 पर पहुंच गया। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना स्तर पर 6.6 प्रतिशत चढ़कर 3,465 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

सूचकांक शुरुआती कारोबार में 365.08 अंक या 1.46 प्रतिशत चढ़कर 24,489.03 पहुंच गया। सेंसेक्स में कल के कारोबार में 172.08 की तेजी दर्ज हुई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,500 से नीचे आ गया जो 118.60 अंक या 1.56 प्रतिशत टूटकर 7,443.80 पर आ गया।

Trending news