रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया,
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपये बढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,352.89 अंक यानी 3.68 प्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 38,024.32 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण घटा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 33,724.93 करोड़ रुपये बढ़कर 6,12,846.54 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 16,676.22 करोड़ रुपये बढ़कर 2,52,871.75 करोड़ रुपये हो गया.
अनिल अंबानी पर एक और मुसीबत, 700 करोड़ की वसूली के लिए BSNL जाएगी NCLT
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,487.42 करोड़ रुपये चढ़कर 2,54,995.66 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 16,084.35 करोड़ बढ़कर 3,40,171.21 करोड़ रुपये, एसबीआई का 14,680.99 करोड़ रुपये चढ़कर 2,65,685.69 करोड़ रुपये जबकि टाटा कंसल्टेंसी का बाजार पूंजीकरण 6,716.77 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,65,561.53 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का एम-कैप 2,772.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,060.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,347.76 करोड़ रुपये गिरकर 3,56,481.45 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 508.7 करोड़ रुपये घटकर 3,67,702 करोड़ रुपये रह गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.