इस सप्ताह Sensex की 9 कंपनियों को 98,863 करोड़ रुपये का घाटा, Reliance को सबसे ज्यादा नुकसान
trendingNow1499552

इस सप्ताह Sensex की 9 कंपनियों को 98,863 करोड़ रुपये का घाटा, Reliance को सबसे ज्यादा नुकसान

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,723.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपये रहा.

इस सप्ताह Sensex की 9 कंपनियों को 98,863 करोड़ रुपये का घाटा, Reliance को सबसे ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 98,862.63 करोड़ रुपये घट गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी. बीते सप्ताह केवल आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साप्ताहिक विश्लेषण के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया आलोच्य सप्ताह में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 21,456.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,88,213.12 करोड़ रुपये रहा.

वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,723.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 11,951.35 करोड़ रुपये घटकर 7,62,071.81 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,725.23 करोड़ रुपये घटकर 3,22,531.39 करोड़ रुपये रही. हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,600.22 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,83,803.08 करोड़ रुपये रहा.

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,293.27 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,20,351.47 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,906.92 करोड़ रुपये घटकर 3,24,044.79 करोड़ रुपये रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,998.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,71,599.92 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,207.26 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,44,943.86 करोड़ रुपये रहा.

इसके विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,593.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,42,495.09 करोड़ रुपये रहा. शीर्ष दस कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 35,808.95 अंक पर बंद हुआ.

(इनपुट-भाषा)

Trending news