लिवाली समर्थन से बाजार में तेजी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर
Advertisement

लिवाली समर्थन से बाजार में तेजी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

वैश्विक बाजारों में तेजी के रूख के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आज तीसरे दिन भी जारी रही जहां एनएसई का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक और बीएसई का सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ।

लिवाली समर्थन से बाजार में तेजी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के रूख के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आज तीसरे दिन भी जारी रही जहां एनएसई का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर 8711.35 अंक और बीएसई का सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों और यूरोपीय शेयर बाजारों के मजबूती के साथ खुलने के कारण दिन भर बाजार की धारणा मजबूत बनी रही। बेहतर रोजगार आंकड़ों के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे।

ब्रोकरों का कहना है कि वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पिछले महीने राज्यसभा में पारित होने के बाद से ही घरेलू बाजार में मजबूती का रूख है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस संशोधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया।

एनएसई का निफ्टी 8700 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 28.20 अंक की तेजी दिखाता हुआ 8711.35 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 15 अप्रैल 2015 के बाद का उच्चम बंद स्तर है जबकि यह 8750.20 अंक पर बंद हुआ था।

30 शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,226.38 और 28,128.06 अंक के दायरे में रहा और अंतत:104.22 अंक की तेजी दिखाता हुआ 28,182.57 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 380.84 अंक चढा है।

Trending news