झूमा बाजार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10090 के पार निकला
Advertisement

झूमा बाजार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10090 के पार निकला

सेंसेक्स 148 अंक के साथ 32,746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 47 अंक की मजबूती के साथ 10,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है.

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों ने गुरुवार को अच्छी शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की तेजी है, जबकि निफ्टी 10090 के पार निकल गया है. सेंसेक्स 148 अंक के साथ 32,746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 47 अंक की मजबूती के साथ 10,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

  1. सेंसेक्स 148 अंक मजबूती के साथ 32,746 के स्तर पर
  2. निफ्टी 47 अंक की मजबूती के साथ 10,090 के स्तर पर
  3. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली

इन शेयरों में है तेजी
ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युलेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24,936 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों ने लगाई छलांग
बाजार की तेजी में दिग्गज शेयरों ने दम दिखाया है. टाटा पावर, गेल, बॉश, अरविंदो फार्मा, एचपीसीएल, टाटा स्टील, एलएंडटी, हीरो मोटो, अदानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो 2.8-0.9 फीसदी तक छलांग लगा चुके हैं. हालांकि, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को 0.4-0.1 फीसदी की कमजोरी दिखाई दी है. 

छोटे-मझौले शेयरों ने भरा जोश
मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, सेल, अजंता फार्मा, वक्रांगी और आईजीएल 1.75-3.8 फीसदी तक मजबूत हैं. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, शालीमार पेंट्स, ट्राइजिन टेक, एचएफसीएल और विधि स्पेशियालिटी 12.5-6.6 फीसदी तक चढ़े हैं.

Trending news