Share Market Update: सोमवार को झूमा था शेयर बाजार... मंगलवार को आज सपाट शुरुआत, इन शेयरों में तेजी
Advertisement
trendingNow12531689

Share Market Update: सोमवार को झूमा था शेयर बाजार... मंगलवार को आज सपाट शुरुआत, इन शेयरों में तेजी

सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त तौर पर कमबैक किया था, सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार करते हुए हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 993 अंक उछलकर बंद हुआ, मंगलवार को बाजार की शुरुआत हुई. शुरुआती तेजी को खोते हुए 11 बजे तक सेंसेक्स लाल हो गया.

  Share Market Update: सोमवार को झूमा था शेयर बाजार... मंगलवार को आज सपाट शुरुआत, इन शेयरों में तेजी

Stock Market Update: सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त तौर पर कमबैक किया था, सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार करते हुए हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 993 अंक उछलकर बंद हुआ, मंगलवार को बाजार की शुरुआत हुई. शुरुआती तेजी को खोते हुए 11 बजे तक सेंसेक्स लाल हो गया. खबर लिखें जाने तक सेंसेक्स 80.91 अंकों की गिरावट के साथ 80,013.92 अंक पर कारोबार कर रहा है.  

मंगलवार को कैसा है बाजार का हाल  
 
सेंसेक्स,निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी रही. अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुझानों और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 372.51 अंक चढ़कर 80,482.36 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 121.4 अंक की बढ़त के साथ 24,343.30 अंक पर रहा.  

आज के टॉप गेनर्स  
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे. 

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल  

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.  अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.  शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इनपुट- भाषा

Trending news