शेयर मार्किट में गिरावट का दौर जारी, इतना नीचे पहुंचा सेंसेक्स
Advertisement

शेयर मार्किट में गिरावट का दौर जारी, इतना नीचे पहुंचा सेंसेक्स

जापान के बाजार में 1.4 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया के बाजार में 6.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को भी नुकसान में रहा. हालांकि, बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 395.19 अंक और निफ्टी (Nifty) 153.30 अंक ऊपर था. लेकिन 15 मिनट बाद ही ये गिरना शुरू हो गया. सेंसेक्स ने 1709.58 अंको की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (NIFTY) आज 431.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,535.85 पर बंद हुआ.

  1. रुपया 32 पैसे मजबूती के साथ हुआ बंद
  2. बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही गिरना लगा सेंसेक्स 
  3. सेंसेक्स ने 1709.58 अंक नीचे 28,869.51 पर कारोबार खत्म किया

जानकारों की मानें तो बाजार में हो रही गिरावट की मुख्य वजह देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम है. माना जा रहा है कि कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से निवेशकों के मन में चिंता है. वहीं दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है. 

एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले में सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, बाजार में गिरावट का कारण बनी है. बुधवार को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को ब्याज-पेनल्टी का पूरा भुगतान करना होगा. इससे टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ेंने के आसार है. इस दौरान कोई कंपनी दिवालिया हुई तो बैंकों का एनपीए भी बढ़ जाएगा. कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन-आइडिया का शेयर 35% तक लुढ़क गया.

इसके अलावा विदेशी निवेशक (FII) द्वारा भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाले जाना भी शेयर बाजार में गिरावट का कारण बन गया है. बता दें कि एफआईआई इस महीने 38,188 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर बेच चुके हैं. वहीं अगर हम विदेशी बाजार की बात करें तो जापान के बाजार में 1.4 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया के बाजार में 6.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं यूरोपीय बाजार 4.5% तक लुढ़क गए हैं. 

डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे ऊपर
एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.92 रुपए पर कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि 15 जनवरी के बाद से 17 मार्च तक रुपये में 4.66% गिरावट आई थी. शुक्रवार को इसने 74.50 का नया निचला स्तर भी छू लिया लेकिन आरबीआई (RBI) द्वारा 1.5 अरब डॉलर की बिक्री करने के बाद रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से ऊपर उठा और 15 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 पर बंद हुआ. वहीं कल यानी मंगलवार को यह 74.28 रुपए पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें:- जल्दी भरवा लीजिए पेट्रोल, आज है साल का सबसे सस्ता रेट

Trending news