शेयर बाजर में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर, निफ्टी 11300 के पार
Advertisement

शेयर बाजर में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर, निफ्टी 11300 के पार

दो दिन की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में हल्की खरीदारी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक ऊपर पहुंचा. 

शेयर बाजर में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 81 अंक ऊपर, निफ्टी 11300 के पार

नई दिल्ली: दो दिन की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में हल्की खरीदारी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक ऊपर पहुंचा. वहीं, निफ्टी भी 11300 के पार निकल गया. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर दबाव से निफ्टी फिसलकर 11,282.85 तक गिर गया, वहीं सेंसेक्स भी 37,409 तक फिसला था. फिलहाल सेंसेक्स 81.54 अंक यानि 0.22 फीसदी ऊपर 37,494.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 14.55 अंक यानि 0.13 फीसदी ऊपर 11,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप में सुस्ती

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है. मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, नैटको फार्मा, पीरामल एंटरप्राइजेज और यूनाइटेड ब्रुअरीज 2.1-1.2 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट और ग्लेनमार्क 2-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं.

आईटी, पावर शेयरों में खरीदारी
आईटी, एफएमसीजी और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है. हालांकि रियल्टी, बैंकिंग, फार्मा, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इन दिग्गजों में कमजोरी
दिग्गज शेयरों में आईओसी, टाइटन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा और भारती एयरटेल 2.2-1 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एचयूएल 2.7-1.1 फीसदी तक उछले हैं.

Trending news