कश्मीर की टेंशन में बाजार बेजार, सेंसेक्स 700 अंक तक गिरा, निफ्टी 200 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1559047

कश्मीर की टेंशन में बाजार बेजार, सेंसेक्स 700 अंक तक गिरा, निफ्टी 200 अंक टूटा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देश के प्रमुख शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स में कुछ ही देर में और बड़ी गिरावट देखने को मिली.

कश्मीर की टेंशन में बाजार बेजार, सेंसेक्स 700 अंक तक गिरा, निफ्टी 200 अंक टूटा

मुंबई/ नई दिल्ली : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देश के प्रमुख शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. राजनैतिक हलकों में कश्मीर पर चल रही ऊहा-पोह के बीच कारोबारी सत्र की शुरुआत में लाल निशान के साथ खुलने वाले सेंसेक्स में कुछ ही देर में और बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 276 अंक गिरकर 36,842.17 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 102 अंक टूटकर 10,895.80 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 99.90 अंक की तेजी के साथ 37,118.22 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की तेजी के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ था.

कश्मीर की टेंशन से बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में कश्मीर के रुख के कारण सोमवार सुबह ही बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ सेंसेक्स पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, पीएसयू ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ है. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.40 बजे सेंसेक्स 553.01 अंक गिरकर 36565.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 170.5 अंक की कमजोरी के साथ 10826.85 के स्तर पर देखा गया. कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 36,443  रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंच गया. इस समय सेंसेक्स में 675 अंक की गिरावट थी.

700 अंक गिरकर सेंसेक्स में हल्की रिकवरी
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स 559.22 अंक टूटकर 36559.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 173.15 कमजोरी के साथ 10824.20 के स्तर पर देखा गया. कारोबार के दौरान एक समय सेसेक्स 700 से भी ज्यादा अंक लुढ़ककर 36,416.79 के स्तर पर चला गया था. हालांकि कुछ देर इसमें मामूली रिकवरी दिखाई दी. इसी तरह निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा टूटकर 10,782.60 के स्तर पर देखा गया. शेयर बाजार में सोमवार सुबह से ही बिकवाली का दौर चल रहा है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कैफे कॉफी डे, नवकार कॉरपोरेशन, ECLERX सर्विसेज लिमिटेड, डीएचएफएल, मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड में शेयरों में मंदी का माहौल है. निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, विप्रो के शेयरों में मंदी का माहौल है.

सोमवार सुबह प्री-ओपनिंग के दौरान शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सुबह 9 बजे सेंसेक्स 46.70 चढ़कर 37164.92 के स्तर पर देखा गया था. वहीं निफ्टी में गिरावट का रुख था और यह 66.40 प्वाइंट लुढ़ककर 10931 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Trending news