वैश्विक दवाब में लुढ़ककर 37 हजार से नीचे सेंसेक्स, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
Advertisement

वैश्विक दवाब में लुढ़ककर 37 हजार से नीचे सेंसेक्स, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

शेयर बाजार के गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी टूट का सिलसिला जारी रहा. कारोबार शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए रिकॉर्ड लेवल तक गिर गया.

वैश्विक दवाब में लुढ़ककर 37 हजार से नीचे सेंसेक्स, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

मुंबई/ नई दिल्ली : शेयर बाजार के गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी टूट का सिलसिला जारी रहा. कारोबार शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए रिकॉर्ड लेवल तक गिर गया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 36,920.11 के स्तर पर खुला. दूसरी तरफ निफ्टी भी 50 अंक गिरकर 10,930.30 अंक के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में गिरावट का कारण वैश्विक दवाब माना जा रहा है.

सेंसेक्स ने 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाया
कारोबारी सत्र के शुरुआत में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,664.26 तक गिर गया. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.50 बजे सेंसेक्स 300.76 अंक की टूट के साथ 36717.56 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 93.75 अंक कमजोर होकर 10886.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 36,664.26 तक लुढ़क गया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 463 अंक गिरकर 37,018.32 पर और निफ्टी 10,980 पर बंद हुआ था.

दिग्गज शेयरों का हाल
सेंसेक्स में केआरबीएल, एचसीसी, आईएफसीआई, सियांट लिमिटेड, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी का माहौल दिखाई दिया. वहीं निफ्टी में मारुति सुजुकी, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. इसके अलावा जेक टायर, कैफे कॉफी डे, केयर रेटिंग, मैग्मा, चोला मंडलम के शेयरों में गिरावट का रुख है.

Trending news