शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, लगातार 7वें सप्ताह ऊंचा रहा सेंसेक्स
Advertisement

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, लगातार 7वें सप्ताह ऊंचा रहा सेंसेक्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.70 अंक सुधार के साथ 10,894.70 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ में अडाणी पोर्ट रहा जिसका शेयर 4.68% चढ़ा है. (फाइल फोटो)

मुंबई: शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. शुक्रवार (19 जनवरी) को लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी का रुख रहा. ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और माल एवं सेवाकर को और अधिक तार्किक बनाए जाने के बीच बाजार में जारी लिवाली से सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गये. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 19 जनवरी को 251.29 अंक चढ़कर 35,511.58 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.70 अंक सुधार के साथ 10,894.70 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 10,906.85 अंक के उच्च स्तर को छू गया था.

  1. सेंसेक्स 19 जनवरी को 251.29 अंक चढ़कर 35,511.58 अंक पर बंद हुआ.
  2. निफ्टी 77.70 अंक यानी 0.72% की तेजी के साथ 10,894.70 अंक पर बंद हुआ.
  3. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स कुल 740.53 अंक बढ़ा है.

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद द्वारा 29 वस्तुओं और 54 सेवाओं पर कर की दर कम करने के फैसले को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसी ब्लूचिप कंपनियों के परिणामों ने भी बाजार के माहौल को गुलजार किया. बाजार में लिवाली का रुख देखा गया और घरेलू एवं विदेशी दोनों निवेशकों की ओर से सतत लिवाली हुई.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 35,542.17 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बाद में 251.29 अंक यानी 0.71% सुधरकर यह 35,511.58 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दिन यह 35,260.29 अंक पर बंद हुआ था. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स कुल 740.53 अंक बढ़ा है.

इसी प्रकार निफ्टी शुक्रवार को 77.70 अंक यानी 0.72% की तेजी के साथ 10,894.70 अंक पर बंद हुआ. इसने अपने अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 10,817 अंक को पीछे छोड़ दिया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कुछ सामान और सेवाओं पर जीएसटी दरों को और कम करने के सरकार के फैसले से बाजार में शुरुआती माहौल सकारात्मक रहा. कंपनियों के शुद्ध लाभ में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि से बाजार परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. पिछले साल का तुलनात्मक निम्न आधार भी इसकी बड़ी वजह रहा है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत और कच्चे तेल के दाम में नरमी का भी प्रभाव पड़ा है.’’

यह लगातार सातवां हफ्ता है जब शेयर बाजार में तेजी रही है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 919.19 अंक और निफ्टी में 213.45 अंक की बढ़त देखी गई है. 18 जनवरी को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1894.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 657.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ में अडाणी पोर्ट रहा जिसका शेयर 4.68% चढ़ा है. इसके बाद यस बैंक का शेयर 2.37% चढ़ा है. एचडीएफसी बैंक का शेयर एक प्रतिशत, आईटीसी लिमिटेड का 0.37% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.09% चढ़ा है. क्षेत्रवार तौर पर सबसे ज्यादा लाभ में बैंक के शेयर रहे और यह 1.52% चढ़े. इसके बाद रीयल्टी 1.26%, इंफ्रास्ट्रक्चर 1.19% और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर 1.06% चढ़े हैं.

Trending news