हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10900 के करीब
Advertisement

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10900 के करीब

फिलहाल, सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10900 के करीब

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और रुपये में गिरावट से घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को यानी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमजोर शुरुआत की है. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी 10,900 के नीचे फिसल गया है. फिलहाल, सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 63 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 10,868 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

किसने बनाया बाजार पर दबाव
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव है. हैवीवेट शेयर कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, RIL, ONGC, मारुति में बिकवाली से बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है.

मिडकैैप शेयरों में भी दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी लुढ़का है.

दिग्गजों में गिरावट
दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और HPCL 7.1-2.6 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि, यस बैंक, भारती इंफ्रा, TCS, इंफोसिस, HDFC और गेल में 2.7-1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

रुपया की कमजोर शुरुआत
सोमवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 72.60 के स्तर पर खुला. वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में बढ़त देखने को मिली है. डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 72.48 के स्तर पर बंद हुआ था.

Trending news