सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार सुबह मजबूती का रुख देखा गया. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 39.26 अंक की मजबूती के साथ 37,441.75 पर, जबकि निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 11,063.90 पर खुला.
Trending Photos
नई दिल्ली : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार सुबह मजबूती का रुख देखा गया. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 39.26 अंक की मजबूती के साथ 37,441.75 पर, जबकि निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 11,063.90 पर खुला. हालांकि कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट का रुख दिखाई देने लगा और बाजार लाल निशान के साथ कारोबार करने लगा.
कारोबार सत्र के दौरान सुबह करीब 11.15 बजे सेंसेक्स 103.34 अंक की कमजोरी के साथ 37299.15 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 34.95 अंक की कमजोरी के साथ 11018.95 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 37402 पर बंद हुआ था०. वहीं, निफ्टी 6 अंकों की तेजी के साथ 11053 पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एचएफसीएल, जीएनएफसी, हेवल्स, वेंकीज, जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है. निफ्टी में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टाइटन के शेयरों में तेजी का माहौल है. सेंसेक्स में सीजीपावर, आईडीबीआई बैंक, वेस्टलाइफ, डीएचएफएल, हटसन के शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि निफ्टी में यस बैंक, ग्रॉसिम, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गेल और कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट है.