अमेरिकी बाजारों में मंदी से और लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 36 हजार के करीब
Advertisement
trendingNow1565907

अमेरिकी बाजारों में मंदी से और लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 36 हजार के करीब

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार पिछले तीन दिन से चल रही गिरावट से उबर नहीं पाया. लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबार सत्र के दौरान टूट का सिलसिला जारी है.

अमेरिकी बाजारों में मंदी से और लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 36 हजार के करीब

नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार पिछले तीन दिन से चल रही गिरावट से उबर नहीं पाया. लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबार सत्र के दौरान टूट का सिलसिला जारी है. अमेरिकी बाजारों में मंदी से गुरुवार शाम को भारी गिरावट के साथ बंद हुए देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार सुबह लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 85 अंक की गिरावट के साथ 36,387.68 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 42 अंक टूटकर 10,699.60 के स्तर पर खुला. फरवरी 2019 के बाद शुक्रवार को निफ्टी 10,700 के नीचे गया है.

गुरुवार 587 अंक टूटा था सेंसेक्स
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.40 बजे सेंसेक्स 333.78 अंक की गिरावट के साथ 36139.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 92.45 अंक टूटकर 10648.90 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. इस दिन सेंसेक्स 587.44 अंक कमजोर होकर 36,472.93 के स्तर पर और निफ्टी 182.30 अंक की गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ था.

प्रमुख शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा इलैक्सी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, केईआई, हेरीटेज फूड्स के शेयर में तेजी देखी गई. निफ्टी में टाटा मोटर्स, यस बैंक, विप्रो, कोल इंडिया, भारती एयरटेल के शेयर में भी तेजी का माहौल बना हुआ है. वहीं सेंसेक्स की बात करें तो एचडीआईएल, सीजी पावर, एडिलवेसिस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, केईसी के शेयरो में गिरावट है. निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Trending news