मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 51 अंक टूटा
Advertisement

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 51 अंक टूटा

Share Market : देश के प्रमुख शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट का रुख देखा गया.

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 51 अंक टूटा

मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजार (Share Market) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 71 अंक की तेजी के साथ 37,175.86 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 4 अंक चढ़कर 10,986.80 के स्तर पर खुला.

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.15 बजे सेंसेक्स 51.36 अंक की गिरावट के साथ 37052.92 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 21.75 अंक की कमजोरी के साथ 10961.05 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले गुरुवार शाम को सेंसेक्स 166.54 अंकों की गिरावट के साथ 37,104.28 पर और निफ्टी 54.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,981.05 पर बंद हुआ था.

आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखी गई. मारुति, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, सनफॉर्मा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील और यस बैंक के शेयर में भी टूट दिखाई दी. पावरग्रिड, कोटक बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, टीसीएस और बजाज फाइनेंस के शेयर में मजबूती दिखाई दी.

Trending news