Share Market : लगातार दूसरे द‍िन गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 57500 के पार
Advertisement

Share Market : लगातार दूसरे द‍िन गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 57500 के पार

Share Market : प‍िछले पांच सत्र में ग‍िरावट से जूझ रहे प्रमुख शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबरी सत्र में तेजी देखी गई. इस दौरान बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स जैसे कई शेयर फायदे में रहे.

Share Market : लगातार दूसरे द‍िन गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 57500 के पार

Share Market : दुन‍ियाभर के बाजारों से मिलेजुले रुख और कई द‍िग्‍गज शेयर के हरे न‍िशान के साथ खुलने से शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखी गई. इससे पहले लगातार 5 कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. गुरुवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों के फायदे में जाने से सेंसेक्स 423.14 अंक चढ़ गया. वहीं निफ्टी में 117.25 अंक की तेजी देखी गई.

इन द‍िग्‍गज शेयर में आई तेजी

कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11 बजे 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 543.32 अंक चढ़कर 57,580.82 अंक पर देखा गया. लगभग इसी समय न‍िफ्टी सूचकांक 170 अंक की तेजी के साथ 17,306.60 पर देखा गया. शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज और मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

एक्सिस बैंक के शेयर टूटे

नेस्ले, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई. इससे पहले बुधवार को 30 शेयर वाला सेंसेक्स 574.35 अंक की बढ़त के साथ 57,037.50 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 177.90 अंक की तेजी के साथ 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 108 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर

अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग स्थिर रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.28 पर मजबूत खुला लेकिन लाभ को जल्द ही गंवाते हुए यह 76.31 पर आ गया.

Trending news