हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा
Advertisement

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

Share Market : वैश्विक बाजार में कमजोरी के बीच गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. लेकिन शेयर बाजार में यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी.

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

मुंबई/ नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कमजोरी के बीच गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. लेकिन शेयर बाजार में यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी. कारोबारी सत्र की शुरुआत में गुरुवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 50 अंक की मजबूती के साथ 36,613.93 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी मामूली तेजी के साथ 10,845.20 के स्तर पर खुला था.

शुरुआत में 353 शेयरों में बढ़त देखी गई
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.50 बजे सेंसेक्स 287.96 अंक टूटकर 36275.92 के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय निफ्टी 86.25 अंक की गिरावट देखी गई और यह 10754.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बाजार की शुरुआत में लगभग 353 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 383 शेयर लाल निशान में दिखाई दिए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर भारतीय बाजार में देखने को मिला.

इन शेयरों में रही बढ़त
बाजार में नालको, वोडाफोन इंडिया, भारतीय एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और कुन्य लार्ज कैप शेयर तेजी के साथ खुले. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनएमडीसी, आरईसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा जैसे शेयर लाल निशान के साथ खुले.

 
रुपये में कमजोरी
बाजार खुलने के साथ ही रुपये में कमजोरी देखी गई. भारतीय रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 71.35 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के साथ खुला. बुधवार को रुपया 71.24 रुपये प्रति डॉलर के दाम के साथ बंद हुआ था.

Trending news