हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110 अंक मजबूत
Advertisement

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110 अंक मजबूत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद होने वाले शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 65 अंक की तेजी के साथ 38,961.86 के स्तर पर खुला.

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110 अंक मजबूत

मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद होने वाले शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 65 अंक की तेजी के साथ 38,961.86 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 8 अंक की मजबूती के साथ 11,596.65 के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स सुबह करीब 10.45 बजे 109.29 अंक की तेजी के साथ 39006.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 34.5 अंक की मजबूती के साथ 11622.85 के स्तर पर देखा गया.

इन शेयरों में मजबूती का रुख
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में  केएनआर कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड, डिशमैन कारबोजेन अमक्सि लिमिटेड, नव भारत वेंचर्स लिमिटेड, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में तेजी का माहौल है. निफ्टी में इंफोसिस, सन फार्मा, यूपीएल, टेक महिंद्रा, मारुति में तेजी का रुख है.

ये शेयर टूटे
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीएचएफएल, टाटा मेटलिंक्स लिमिटेड, आरकॉम, मनपसंज बेवरेजेस, कॉक्स एंड किंग्स में मंदी का माहौल है. निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलएंडटी, भारती एयरटेल, यस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल है.

Trending news