लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लगातार दूसरे दिन देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को हरे निशान के साथ खुले.
Trending Photos
मुंबई : लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लगातार दूसरे दिन देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को हरे निशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्स मंगलवार सुबह 96.78 अंकों की मजबूती के साथ 39,449.45 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.4 अंकों की गिरावट के साथ 11,863.65 पर खुला.
सोमवार को रिकार्ड तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 130.7 अंक की तेजी के साथ 39483.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 30.3 अंक चढ़कर 11858 के स्तर पर देखा गया. एक समय सेंसेक्स 39500 के स्तर को पार कर गया. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,422 अंक उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी सूचकांक भी 421 अंक से अधिक चढ़कर 11,828.25 पर बंद हुआ था.
लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी चुनाव सर्वेक्षणों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी. सोमवार को इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी के शेयर में 8.64 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई.