हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. मंगलवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 37,658.48 पर खुला.
Trending Photos
मुंबई/ नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. मंगलवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 37,658.48 पर खुला. वहीं 50 अंक वाले निफ्टी ने 48.70 अंक की तेजी के साथ 11,106.55 से कारोबार की शुरुआत की. सोमवार को शेयर बाजार ने सरकार की तरफ से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किए गए उपायों का जश्न मनाया. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने दो प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाई थी.
आर्थिक सुधार के उपायों का दिल खोलकर स्वागत
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 182.95 अंक की तेजी के साथ 37677.07 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी भी 69 अंक की तेजी के साथ 11126.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सरकार द्वारा बीते सप्ताह सरचार्ज वापस लेने की घोषणा समेत आर्थिक सुधार उपायों का शेयर बाजार ने दिल खोल कर स्वागत किया है, जिसके बाद मंगलवार को लगातार तीसरे सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का सिलसिला जारी रहा.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम करने की दिशा में फिर बातचीत की मेज पर आने की कवायद होने से दुनिया के अन्य बाजारों में भी तेजी का रुझान रहा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दीर्घावधि और अल्पावधि पूंजीगत लाभ अर्थात कैपिटल गेंस पर सरचार्ज में की गई वृद्धि शुक्रवार को वापस लेने की घोषणा की थी. साथ ही, वित्त मंत्री ने बैंकों की पूंजी बढ़ाने के लिए बैंकों को तत्काल 70,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी प्रदान करने का ऐलान किया था.