Share Market: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत, सेंसेक्स में उछाल
trendingNow1611362

Share Market: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत, सेंसेक्स में उछाल

सेंसेक्स सुबह 11.05 बजे पिछले सत्र से 302.44 अंकों यानी 0.74 फीसदी तेजी के साथ 41,241.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 41,262.88 पर जा पहुंचा, जोकि एक नई ऊंचाई है. 

Share Market: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत, सेंसेक्स में उछाल

मुंबई: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की रौनक बढ़ गई. सेंसेक्स करीब 300 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ फिर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. निफ्टी (Nifty) में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 11.05 बजे पिछले सत्र से 302.44 अंकों यानी 0.74 फीसदी तेजी के साथ 41,241.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 41,262.88 पर जा पहुंचा, जोकि एक नई ऊंचाई है. 

निफ्टी भी 81.20 अंकों यानी 0.67 फीसदी तेजी के साथ 12,135.15 पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान निफ्टी 12,142.15 तक उछला, जोकि निफ्टी के अब तक के रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 के करीब है. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,052.36 पर खुला और 41,262.88 तक उछला. 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 40938.72 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,082.45 पर खुला और 12,142.15 तक उछला. निफ्टी पिछले सत्र में 12,053.95 पर बंद हुआ था.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news