Lockdown के अटकलों के बीच शेयर बाजार: सेंसेक्स 173 अंक टूटकर बंद
Advertisement

Lockdown के अटकलों के बीच शेयर बाजार: सेंसेक्स 173 अंक टूटकर बंद

 शेयर बाजार में काफी संभलकर कारोबार हुआ.

Lockdown के अटकलों के बीच शेयर बाजार: सेंसेक्स 173 अंक टूटकर बंद

नई दिल्ली: बुधवार को पूरे दिन Lockdown खुलने के अटकलों के बीच शेयर बाजार में काफी संभलकर कारोबार हुआ. मंगलवार को शानदार कारोबार के बाद बुधवार भी काफी हद तक ठीक ही रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से करीब 1,300 अंक नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 29,893.96 अंक पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स 31,227.97 अंक के उच्चस्तर तक गया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 8,748.75 अंक पर आ गया.

  1. आज काफी संभलकर हुआ कारोबार
  2. सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट के बाद बंद
  3. निफ्टी में भी 43 अंक की मामूली गिरावट हुई दर्ज

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक टूटा. टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे.वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. 

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के अध्यक्ष (इक्विटी रिसर्च) पारस बोथरा ने कहा कि इस तरह की अटकलें है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. वहीं जापान का निक्की लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे.

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पैसे टूटकर 76.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा मामूली गिरावट के साथ 31.85 डॉलर प्रति बैरल पर था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 5,194 पर पहुंच गई. देश में अब तक इस महामारी से 149 लोगों की जान जा चुकी है.

Trending news