Sensex 194 अंक फिसलकर हुआ बंद, NIFTY में भी गिरावट
Advertisement
trendingNow1539314

Sensex 194 अंक फिसलकर हुआ बंद, NIFTY में भी गिरावट

एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 59.40 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 17 में गिरावट दर्ज की गई. (फाइल)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.65 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 39,756.81 पर बंद हुआ. एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 59.40 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 23.72 अंकों की बढ़त के साथ 39,974.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,982.10 तक उछला. हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,623.53 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.15 अंकों की कमजोरी के साथ 11,962.45 पर खुला और 59.40 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,962.45 जबकि निचला स्तर 11,866.35 रहा. बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 118.41 अंकों यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,922.46 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 70.25 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,548.72 पर बंद हुआ.

PNB में हो सकता है 2 बड़े बैंकों का मर्जर, वित्त मंत्रालय ने तैयार किया प्लान

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 17 में गिरावट जबकि दो में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.94 फीसदी), दूरसंचार (1.55 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.15 फीसदी), ऑटो (1.12 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (1.01 फीसदी) रहे. वहीं, धातु सेक्टर के सूचकांक में 0.43 फीसदी जबकि एफएमसीजी में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Trending news