सेंसेक्स 418 अंकों की गिरावट के साथ 36699 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134 अंकों की गिरावट के साथ 10862 पर बंद हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली: कश्मीर मसले पर विवाद के बीच शेयर मार्केट ने गहरा गोता लगाया. सेंसेक्स 418 अंकों की गिरावट के साथ 36699 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134 अंकों की गिरावट के साथ 10862 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब सेंसेक्स 700 अंक तक गिर कर 36,416.79 के स्तर पर चला गया था.
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देश के प्रमुख शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. राजनैतिक हलकों में कश्मीर पर चल रही ऊहा-पोह का असर शेयर मार्केट पर साफ-साफ दिखा. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 99.90 अंक की तेजी के साथ 37,118.22 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की तेजी के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ था.
कश्मीर मसले अलावा भी कई फैक्टर हैं जिसकी वजह से शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है. मसलन, नकारात्मक तिमाही नतीजों की वजह से निवेशकों का भरोसा कम हुआ है. ऑटो सेक्टर में मंदी है. बैंकिंग सेक्टर का भी हाल बुरा है. इसलिए, विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा घरेलू निवेशक भी निवेश करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, 7 अगस्त को रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति का ऐलान करेगा. उम्मीद की जा रही है कि एकबार फिर से सेंट्रल बैंक रेपो रेट में कटौती करेगा. अगर ऐसा होता है तो शेयर बाजार में तेजी की संभावना है.