शेयर मार्केट में भारी गिरावट, Sensex 700 अंक टूट कर 39000 के नीचे पहुंचा
Advertisement

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, Sensex 700 अंक टूट कर 39000 के नीचे पहुंचा

अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बजट (Budget 2019) पेश होने के बाद से बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. यही वजह है कि सेंसेक्स दोपहर 1.30 बजे 700 अंक लुढ़क कर 38,835.39 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 223 अंकों की गिरावट के साथ 11588 पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 416.60 अंकों की गिरावट के साथ 39,096.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 116.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,694.50 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सुबह 11.45 बजे सेंसेक्स 581.21 अंक लुढ़ककर 38,932.18 पर कारोबार कर रहा था.

अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा. इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला. बाजार के जानकार बताते हैं कि खासतौर से सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर कर लगाने और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना है.

दिवालिया हो चुकी भूषण स्टील द्वारा 3800 करोड़ के फ्रॉड की खबर के बाद पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 10 फीसदी तक टूट गया है. जेट एयरवेज का भी शेयर 5 फीसदी टूटा है. दरअसल, सरकार ने जेट एयरवेज को लेकर SFIO (Serious Fraud Investigation Office) जांच के आदेश दिए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस से भी)

Trending news