Share Market Updates: सप्ताह के पहले दिन तेजी के साथ खुले शेयर बाजार
सेंसेक्स 276.08 अंकों की मजबूती के साथ 35,971.18 पर खुला.
Trending Photos

मुंबई: कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.08 अंकों की तेजी के साथ 35,971.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.5 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 पर खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 267.28 अंकों की बढ़त के साथ 35,962.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 82.05 अंकों की मजबूती के साथ 10,809.40 पर कारोबार करते देखे गए.
दूसरी तरफ, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोमवार को डॉलर में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी आई. पिछले सप्ताह जारी हुए आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार मंद पड़ने की आशंका जताई जा रही हैं.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं में मजबूती दर्ज की गई. डॉलर में एक यूरो का दाम पिछले सत्र के मुकाबले 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1421 डॉलर दर्ज किया गया. वहीं, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत के सूचक डॉलर इंडेक्स में दो जनवरी के बाद लगातार कमजोरी का सिलसिला जारी है. डॉलर इंडेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 95153 पर बना हुआ था.
डॉलर इंडेक्स यूरो, जापान की मुद्रा येन, ब्रिटेन की मुद्रा पौंड, कनेडियन डॉलर, स्वीडिश क्रोना और स्वीस फ्रैंक के मुकाबले डॉलर के मूल्य का सूचकांक है. इसमें सबसे ज्यादा वेटेज यूरो का है. मोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की मंदी के मद्देनजर फेड ब्याज दर में वृद्धि करने के बजाए कटौती कर सकता है. इसी संभावना से डॉलर में कमजोरी बढ़ गई है.
(इनपुट-आईएएनएस)
More Stories