कमजोर वैश्विक संकेतों से चांदी वायदा कीमतों में 107 रुपये की गिरावट
Advertisement

कमजोर वैश्विक संकेतों से चांदी वायदा कीमतों में 107 रुपये की गिरावट

विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 107 रुपये की गिरावट के साथ 36,124 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

नयी दिल्ली : विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 107 रुपये की गिरावट के साथ 36,124 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 107 रुपये अथवा 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,124 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 16 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 77 रुपये अथवा 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,333 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गये जिसमें 155 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार लंदन में कल चांदी की कीमत 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.94 डॉलर प्रति औंस रह गये।

व्यापारियों ने कहा कि वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप थी।

 

Trending news