चांदी टूटी, सोना स्थिर
Advertisement

चांदी टूटी, सोना स्थिर

औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,400 रुपये प्रति किलो रह गये। वहीं विदेशों में मजबूत रूख के बावजूद छिटपुट लिवाली के कारण सोने के भाव पूर्वस्तर 28450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चांदी टूटी, सोना स्थिर

नयी दिल्ली: औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,400 रुपये प्रति किलो रह गये। वहीं विदेशों में मजबूत रूख के बावजूद छिटपुट लिवाली के कारण सोने के भाव पूर्वस्तर 28450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में कमी के चलते चांदी में गिरावट आयी। सिंगापुर में सोने के भाव 0,41% बढ़कर 1162,70 डॉलर और चांदी के भाव 1,13% की तेजी के साथ 17,07 डॉलर प्रति औंस हो गये। चांदी तैयार के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 41400 रुपये और चांदी साप्ताहिकी डिलीवरी के भाव 10 रुपये टूट कर 41480 रुपये प्रति किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72000: 73000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे। सोना 99,9 और 99,5 शुद्वता के भाव छिटपुट लिवाली के चलते पूर्वस्तर क्रमश: 28,450 रुपये और 28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हएु। गिन्नी के भाव भी बिना किसी उतार चढाव के पूर्वस्तर पर 24200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

Trending news