Skoda Auto Business Plan: लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी 'काइलक' लॉन्‍च करने के साथ ही अपने ब‍िजनेस को धार देने का पूरा प्‍लान तैयार कर ल‍िया है. कंपनी की तरफ से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्‍मेंट में पहली बार कदम रखा गया है. इसके पीछे स्‍कोडा का प्‍लान ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचने का है. अभी तक स्‍कोडा की लग्‍जरी सेग्‍मेंट की कारें महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से दूर रहती थी. लेक‍िन अब 8 लाख से भी कम की रेंज में स्‍कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी आने के बाद उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह लोगों के बीच पहले के मुकाबले ज्‍यादा जगह बनाने में कामयाब होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार कंपन‍ियों के ल‍िए पेश की चुनौती


स्‍कोडा ऑटो ने 'काइलक' के बेस मॉडल की कीमत 7.89 लाख रुपये का ऐलान करके बाजार में कई कार न‍िर्माता कंपन‍ियों के ल‍िए चुनौती पेश कर दी है. नई कार के बाजार में एंट्री लेने से मारुति की ब्रेजा, टाटा की नेक्सॉन, हुंदई की वेन्यू और क‍िआ की सोनेट जैसी कारों को टक्‍कर म‍िलेगी. कंपनी को उम्‍मीद है क‍ि काइलक के जर‍िये स्‍कोडा भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी. इसके ल‍िए कंपनी ने खास प्‍लान‍िंग भी की है. मुंबई में आयोज‍ित लॉन्‍च‍िंग इवेंट के दौरान स्कोडा ऑटो के चेयरमैन और सीईओ क्लॉस जेल्मर ने कहा कि स्कोडा ‘काइलक’ के जरिये भारत के बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. अभी तक यह उसकी पहुंच से बाहर है.



कंपनी की खास प्‍लान‍िंग
स्‍कोडा ऑटो के सीईओ जेल्मर ने कहा क‍ि कंपनी ने भारतीय बाजार के ल‍िए खास प्‍लान‍िंग की है. काइलक के जर‍िये हम नए तरह के कस्‍टर को अपनी तरफ आकर्ष‍ित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके जर‍िये साल 2026 तक सालाना एक लाख कारों की ब‍िक्री का आंकड़ा हास‍िल कर ल‍िया जाएगा. स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्‍टर पेट्रा जनेबा ने कहा कि कंपनी ने देशभर में छोटे शहरों तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के ल‍िए अपने नेटवर्क को 260 से बढ़ाकर 350 करने का प्‍लान क‍िया है. इसे अगले एक साल में एग्‍जीक्‍यूट करने का प्‍लान है. कंपनी की पहले से भारतीय बाजार में स्लाविया, सुपर्ब और कोडियाक जैसी कारें मौजूद हैं.


स्‍कोडा ने क्‍यों पेश की 'काइलक'?
भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्‍मेंट की कारों की लोकप्र‍ियता प‍िछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. लेक‍िन स्कोडा के पास इस सेग्‍मेंट में अभी तक कोई भी कार नहीं थी. ज‍िससे बाजार में उसकी मौजूदगी एक दायरे तक सीम‍ित थी. अब बजट प्राइस में काइलक को पेश करके स्‍कोडा ने इस सेग्‍मेंट के खालीपन को भर द‍िया है. अभी तक इस सेग्‍मेंट में ब्रेजा, नेक्सॉन, वेन्यू और किआ सॉनेट का बाजार में दबदबा है. लेक‍िन अब काइलक के आने से स्‍कोडा की भारतीयों के बीच पकड़ मजबूत होगी. जानकारों का कहना है क‍ि काइलक के पेश होने से कंपनी की ब‍िक्री में तेजी आने की उम्‍मीद है.



आम लोगों तक पहुंच होगी आसान
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने जी न्‍यूज से खास बातचीत में कहा क‍ि स्‍कोडा इंड‍ियन मार्केट में अपना ब‍िजनेस बढ़ाने का प्‍लान कर रही है. इसके ल‍िए कंपनी की कोश‍िश है क‍ि आम लोगों की जरूरत को ध्‍यान में ब‍जट कार पर काम क‍िया जाए. उन्‍होंने बताया की इंड‍ियन ऑटो मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही उम्‍मीद जताई क‍ि काइलक इसमें मील का पत्‍थर साब‍ित होगी. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से स्‍कोडा की पकड़ भारतीय बाजार में पहले के मुकाबले बेहतर होगी. भारत के ऑटो मार्केट को ध्‍यान में रखकर नई कारों को भी पेश करने संभावना पर काम क‍िया जा रहा है.


पेट्रोल के साथ इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की तैयारी
पीयूष अरोड़ा ने बताया क‍ि पेट्रोल कारों के अलावा आने वाले समय में इलेक्‍ट्र‍िक कारों को लेकर भी प्‍लान‍िंग की जा रही है. उन्‍होंने इस बारे में ज्‍यादा जानकारी तो नहीं दी लेक‍िन आने वाले समय में इलेक्‍ट्र‍िक कार पेश क‍िये जाने की संभावना से इंकार नहीं क‍िया. उन्‍होंने बताया क‍ि दुन‍ियाभर के अलग-अलग देशों में स्‍कोडा की कई इलेक्‍ट्र‍िक कारों को लोगों के बीच खासा पसंद क‍िया जा रहा है. इन ईवी प्रोडक्‍ट की समीक्षा करने के बाद भारतीयों की जरूरत के ह‍िसाब से प्‍लान क‍िया जाएगा.



एक नजर में काइलक
स्कोडा काइलक (Skoda Kylaq) पहली नजर में देखने में कुशाक की तरह दिखती है. शानदार इंटीरियर वाली यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो क‍ि 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंबियंट लाइटिंग और 6-स्पीकर कांटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. सभी वेर‍िएंट में 6 एयरबैग, एबीएस ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम द‍िये गए हैं. कार का व्हीलबेस 2.56 मीटर है और इसमें 189 मिमी. का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बूट स्पेस 446 लीटर है, ज‍िसे सीट नीचे करके 1265 लीटर तक बढ़ा सकते हैं.