स्कोडा का Superb Corporate Edition 2019 लांच, जानें कीमत और खूबियां
trendingNow1489677

स्कोडा का Superb Corporate Edition 2019 लांच, जानें कीमत और खूबियां

 फिलहाल इसका ऑटोमेटिक वर्जन नहीं उतारा गया है.

स्कोडा का Superb Corporate Edition 2019 लांच, जानें कीमत और खूबियां

नई दिल्ली: स्कोडा ने भारतीय बाजार में Superb Corporate Edition 2019 को लांच किया है. इस एडिशन की कीमत नई दिल्ली में 23.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. सुपर्ब के Corporate Edition में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो मैक्सिमम पावर 180hp और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है. फिलहाल इसका ऑटोमेटिक वर्जन नहीं उतारा गया है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों के बाद इसका ऑटेमेटिक वर्जन भी बाजार में उतारा जाएगा.

इसमें आठ एयर बैग और 20.32 सेमी के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ कई अन्य फीचर उपलब्ध हैं. इस कार में थ्री जोन क्लाइमेंट एसी की सुविधा दी गई है जो क्लीन एयर फंक्शन से लैस है. यह सुविधा ऑटोमेटिक है जो अपने आप टेंपरेचर पर सेट हो जाता है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नया एडिशन लेटेस्ट डिजाइन और सुविधाओं से लैस है. यह नई कार कैंडी व्हाइट और मैग्नेटिक ब्राउन रंगों में उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 14.64 किलोमीटर प्रति लीटर होगी.

Trending news