असहिष्णुता पर आमिर खान का बयान उनकी निजी राय: स्नैपडील
Advertisement

असहिष्णुता पर आमिर खान का बयान उनकी निजी राय: स्नैपडील

बॉलीवुड स्टार आमिर खान के असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान से दूरी बनाते हुए ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्नैपडील ने आज कहा कि अभिनेता की यह टिप्पणी उनकी निजी राय है और फर्म का इससे कोई लेनादेना नहीं है। आमिर खान स्नैपडील के ब्रांड एम्बैसडर हैं।

असहिष्णुता पर आमिर खान का बयान उनकी निजी राय: स्नैपडील

नयी दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आमिर खान के असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान से दूरी बनाते हुए ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्नैपडील ने आज कहा कि अभिनेता की यह टिप्पणी उनकी निजी राय है और फर्म का इससे कोई लेनादेना नहीं है। आमिर खान स्नैपडील के ब्रांड एम्बैसडर हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, स्नैपडील न तो इससे जुड़ी है और न ही उसकी आमिर द्वारा की गई टिप्पणी में कोई भूमिका है। यह बयान उन्होंने निजी हैसियत से दिया है। स्नैपडील एक गौरव वाली भारतीय कंपनी है जिसे समावेशी डिजिटल भारत का निर्माण करने के इच्छुक युवाओं ने बनाया है।

इस विवाद को लेकर ऑनलाइन भी काफी टिप्पणियां आ रही हैं। बहुत से लोग ट्विटर पर अपनी राय जता रहे हैं। वहीं कई लोगों ने आमिर के बयान के विरोध में स्नैपडील एप को हटा दिया है।

Trending news