नई दिल्लीः यात्रियों को लुभाने के लिए इंडियन एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने स्पेशल ऑफर की पेशकश की है. विमानन कंपनी के इस ऑफर की शुरुआत बुधवार यानी 13 जनवरी से हो चुकी है. स्पाइसजेट ने इस खास ऑफर के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है. बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच विमान से यात्रा करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है लिहाजा अब कंपनी ने उन्हें लुभाने के लिए सस्ते ऑफर पेश किए हैं.
17 जनवरी तक जारी रहेगा स्पेशल ऑफर
दरअसल, SpiceJet यात्रियों को अट्रैक्ट करने के लिए Book Befikar Sale ऑफर लेकर आई है. 13 जनवरी से शुरू हुआ ये ऑफर 17 जनवरी 2021 तक चलेगा. इस सेल के तहत बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच ट्रैवल कर सकेंगे. स्पेशल ऑफर में प्लाइट का किराया महज 899 रुपए से शुरू है. आपको बता दें कि कंपनी की ओर से Book Befikar Sale ऑफर की पेशकश सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए ही है.
Book Befikar Sale! Book domestic tickets starting at just ₹899 all in. Also enjoy the freedom to change or cancel tickets with zero fee. What’s more; get a FREE flight voucher equivalent to the base fare of your ticket. Travel period: 1 Apr- 30 Sep. Sale closes 17 Jan.T&C Apply. pic.twitter.com/QtJP3MZD6t
— SpiceJet (@flyspicejet) January 12, 2021
टिकट कैंसिल और डेट बदलने में नहीं एक्स्ट्रा चार्ज
कंपनी द्वारा शुरू किए Book Befikar Sale के तहत यात्रियों को बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के टिकट की डेट बदलने और कैंसिल करने की सुविधा भी है. यानी अगर आपने कहीं जाने के लिए टिकट बुक किया है लेकिन आपका प्रोग्राम बुक की हुई तारीख पर नहीं हो पा रहा तो आप इसे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, केंद्र नहीं देगी तो AAP लगावाएगी फ्री Covid-19 Vaccine
VIDEO
फ्री में मिलेगा एक वाउचर
कंपनी ने इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर देने की भी घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, फ्री में मिलने वाले वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए की राशि के बराबर होगी. यात्री जब भी इस सेल में टिकट बुक करेंगे, तो उन्हें अधिकतम 1000 रुपये का प्रति बुकिंग वाउचर मिलेगा. यह वाउचर 28 फरवरी 2021 तक वैलिड रहेगा जो कि सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट पर ही लागू होगा. Book Befikar Sale के जरिए मिलने वाले वाउचर को कम से कम 5,550 रुपये के न्यूनतम राशि के लेन-देन के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया जा सकता है. इस ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट www.SpiceJet.com पर दी है.