सेल के तहत 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच टिकट बुक की जा सकती है. इस टिकट पर 31 मार्च 2020 तक सफर किया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: स्पाइसजेट (SpiceJet) रेड हॉट इंटरनेशनल सेल लेकर आई है. इस सेल के तहत किराया मात्र 3999 रुपये से शुरू हो रहा है. इस सेल के तहत 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच टिकट बुक की जा सकती है. इस टिकट पर 31 मार्च 2020 तक सफर किया जा सकता है.
सेल का फायदा उठाकर सस्ते टिकट पर विदेशों की यात्रा की जा सकती है. जैसे चेन्नई से कोलंबो, कोलकाता और गुवाहाटी से ढ़ाका का सफर मात्र 3999 रुपये में पूरा किया जा सकता है. ठीक उसी तरह कोच्चि से माले का किराया 4299, बैंकॉक से कोलकाता का किराया 4699 रुपये, दुबई से मुंबई का किराया 5399, मुंबई से बैंकॉक का किराया 6899 रुपया, बैंकॉक-दिल्ली का किराया 7199 रुपये हैं.