सेल की शुरुआत 29 जुलाई को ही हुई थी और 10 अगस्त तक यह चलेगी. ऑफर वाले टिकट पर 25 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है. इस सेल के लिए प्रोमोकोड SGFLY है.
Trending Photos
नई दिल्ली: स्पाइस जेट (SpiceJet) की स्वीट सरप्राइज सेल चल रही है, जिसके तहत टिकट बुक करने पर सलेक्टेड फ्लाइट पर 12 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल की शुरुआत 29 जुलाई को ही हुई थी और 10 अगस्त तक यह चलेगी. ऑफर वाले टिकट पर 25 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है. इस सेल के लिए प्रोमोकोड SGFLY है.
बता दें, कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से पहले सभी पर्यटकों को वापस आने के लिए कहा गया. अमरनाथ यात्रा रोक दी गई. स्कूल, कॉलेज बंद करवा दिए गए और सुरक्षाबलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया था.
— SpiceJet (@flyspicejet) August 5, 2019
ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने फुल रिफंड और कैंसिलेशन फीस माफ का ऐलान किया है. कंपनी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया कि, जम्मू और श्रीनगर से/के लिए 3 से 9 अगस्त के बीच जाने वाली और वहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लिए टिकट कैंसिलेशन चार्ज माफ कर दिया गया है. पैसेंजर्स को फुल रिफंड मिलेगा.