अपने SBI के ATM को ऐसे करें स्विच ऑफ, कोई यूज नहीं कर पाएगा आपका कार्ड
Advertisement

अपने SBI के ATM को ऐसे करें स्विच ऑफ, कोई यूज नहीं कर पाएगा आपका कार्ड

देश का सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए लगातार जागरूक करता रहता है.

अपने SBI के ATM को ऐसे करें स्विच ऑफ, कोई यूज नहीं कर पाएगा आपका कार्ड

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए लगातार जागरूक करता रहता है. बैंक की तरफ से लगातार मैसेज कर सचेत किया जाता रहता है कि किसी से भी अपना एटीएम पिन और सीवीवी समेत अन्य गोपनीय जानकारियां शेयर नहीं करें. दरअसल गोपनीय जानकारियों के आधार पर कोई आपके खाते में सेंध लगा सकता है. एक बार फिर एसबीआई अपने करोड़ों ग्राहकों की सुरक्षा के लिए खास फीचर लेकर आया है.

पैसे की सुरक्षा के लिए स्पेशल फीचर
फेस्टिव सीजन में बैंक ग्राहकों के खाते और उनके पैसे की सुरक्षा के लिए स्पेशल फीचर लाया है. इसमें आप अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं होने पर इसे स्विच ऑफ और जरूरत पड़ने पर इसे स्विच ऑन भी कर सकते हैं. इससे आपके कार्ड का किसी भी प्रकार से मिस यूज नहीं होगा और आपका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. मौजूदा समय में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए यह फीचर काफी उपयोगी है. इसका इस्तेमाल कर आप भी फ्रॉड से दूर रह सकते हैं. आगे पढ़िए किस तरह आप भी अपने कार्ड को स्विच ऑफ और स्विच ऑन कर सकते हैं.

ऐसे करें स्विच ऑफ
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस सर्विस का नाम 'एसबीआई क्विक' है. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले से 'एसबीआई क्विक' एप डाउनलोड करना होगा. यह एप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज तीनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. ध्यान रहे एप को रजिस्टर्ड नंबर पर ही डाउनलोड करें. आगे के लिए इन स्टेप को फॉलो करें...

fallback

ये हैं स्टेप
- एप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद एटीएम कार्ड कानफीग्रेशन पर और इसके बाद एटीएम कार्ड स्विच ऑन/ ऑफ पर क्लिक करें.
- अब यहां पर कार्ड के अंतिम चार डिजिट को दर्ज कर चैनल्स पर जाकर क्लिक करें.
- इसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसे करने पर आपका एटीएम कम डेबिट कार्ड ऑफ हो जाएगा और इससे कोई भी एटीएम या किसी अन्य तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा.

मैसेज से ऐसे करें स्विच ऑफ/ ऑन
आपको एटीएम कार्ड स्विच ऑफ कराने के लिए अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस करना है. इसके लिए आपको एक्टिव और डी-एक्टिव लिखना होगा. डी-एक्टिव का मैसेज करने पर कार्ड पूरी तरह सेफ हो जाता है. मैसेज करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर से ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM<space> XXXX’ टाइप करें. अब इस एसएमस को 09223966666 नंबर पर भेज दें. XXXX पर अपने कार्ड के अंतिम चार डिजिट लिखें.

Trending news