Stock Market: शेयर बाजार में फिर आया उछाल, 17900 के पार हुई निफ्टी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा
Advertisement

Stock Market: शेयर बाजार में फिर आया उछाल, 17900 के पार हुई निफ्टी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा

Sensex ने आज 60600 का स्तर पार किया. सेंसेक्स का पिछला बंद जहां 60300.58 था, वहीं सेंसेक्स औज 60315.56 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने 60271.49 के स्तर का लो बनाया और सेंसेक्स का आज का हाई 60698.31 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 348.80 अंक (0.58%) की तेजी के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ.

Stock Market: शेयर बाजार में फिर आया उछाल, 17900 के पार हुई निफ्टी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा

Nifty 50: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर से उछाल आया है. सेंसेक्स जहां 300 से ज्यादा अंक उछला है तो वहीं निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला. इसके साथ ही शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. आज मंथली एक्सपायरी होने के कारण भी निवेशक अपने सौदों को काटते दिखे.

सेंसेक्स

सेंसेक्स ने आज 60600 का स्तर पार किया. सेंसेक्स का पिछला बंद जहां 60300.58 था, वहीं सेंसेक्स आज 60315.56 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने 60271.49 के स्तर का लो बनाया और सेंसेक्स का आज का हाई 60698.31 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 348.80 अंक (0.58%) की तेजी के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी
वहीं निफ्टी में भी आज तेज देखने को मिली. निफ्टी आज 17900 के पार चली गई. निफ्टी का पिछला बंद 17813.60 था. इसके साथ ही आज निफ्टी 17813.10 के स्तर पर खुली. निफ्टी ने आज 17797.90 का लो बनाया और निफ्टी का हाई 17931.60 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 101.45 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 17915.05 पर क्लोजिंग दी.

टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स
आज के बाजार में Bajaj Auto, Bajaj Finance, BPCL, Bajaj Finserv और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे. वहीं DFC Life, HUL, Power Grid Corp, Adani Ports और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 81.84 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा.

इन पर नजर
वहीं घरेलू बाजार धीरे-धीरे एक सकारात्मक क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिसे एफआईआई अंतर्वाह और बैंकों से सकारात्मक चौथी तिमाही आय का समर्थन प्राप्त है. वहीं अगले सप्ताह की फेड नीति पर पैनी नजर रखी जाएगी. FED 25bps की और बढ़ोतरी कर सकता है, लेकिन उम्मीद है कि यह शिखर और एक लंबे ठहराव का प्रतिनिधित्व करेगा

Trending news