Stock Market Update: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद, इन स्टॉक्स ने दिया झटका
Stock Market Close: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन फिर गिरावट दिखी. सेंसेक्स आज 214.85 अंकों या 0.39% फिसद की गिरावट के साथ 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.46% टूटकर 16,340.55 के लेवल पर बंद हुआ. आइये जानते हैं किन शेयरों ने आज निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है.
Stock Market Update: वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद फिर धड़ाम हो गया. दरअसल, सुबह मार्केट हरे निशान पर खुला लेकिन ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव दिखा. अंततः बाजार एक बार फिर लाल निशान पर बंद हुआ है.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 8 जून को भारतीय शेयर बाजार में 30 अंकों वाला सेंसेक्स आज 214.85 अंकों या 0.39% फिसद की गिरावट के साथ 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.46% टूटकर 16,340.55 के लेवल पर बंद हुआ.
सुबह हरे निशान पर खुला बाजार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बुधवार को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की बैठक में लिए गए फैसले का ऐलान भी हुआ. इससे पहले निवेशकों में उत्साह दिखाई दिया और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 55,345.51 के स्तर पर और निफ्टी 16,474.95 के स्तर पर खुला.
ये भी पढ़ें- RBI On Currency Notes: नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान Bjaja Fin टॉप गेनर्स रहा, जबकि Reliance Industries टॉप लूजर रहा है.
एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 8 जून को LIC के शेयर में 16.20 यानी 2.15% की गिरावट हुई और यह 736.80 रुपये पर आ गया.
इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में टाटा स्टील, एसबीआई, टाइटन इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज और बीपीसीएल के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी.