Stock Market में पांचवे दिन जारी रही तेजी, सेंसेक्स 61,000 के पार निकला, विप्रो समेत कई शेयरों में रही खरीदारी
Advertisement
trendingNow11672144

Stock Market में पांचवे दिन जारी रही तेजी, सेंसेक्स 61,000 के पार निकला, विप्रो समेत कई शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Closing, 28 April 2023: शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार पांचवे दिन तेजी का दौर जारी रही है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज की तेजी के बाद में सेंसेक्स 61,000 के लेवल को पार कर गया है.

Stock Market में पांचवे दिन जारी रही तेजी, सेंसेक्स 61,000 के पार निकला, विप्रो समेत कई शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Closing, 28 April 2023: शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार पांचवे दिन तेजी का दौर जारी रही है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज की तेजी के बाद में सेंसेक्स 61,000 के लेवल को पार कर गया है. इसके साथ ही आईटी कंपनी (IT Sector) के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईटीसी के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी आई. 

सेंसेक्स-निफ्टी में रही तेजी
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,112.44 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 560.08 अंक तक की छलांग भी लगाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया.

विप्रो में आई सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से विप्रो ने सर्वाधिक 2.89 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही. वहीं, दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
एशिया के अन्य बाजारों में कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में भी तेजी का दौर रहा. यूरोप के शेयर बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज की गई थी.

कच्चे तेल में भी आई तेजी
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत चढ़कर 78.72 डॉलर प्रति बैरल हो गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजारों में पूंजी डालनी शुरू कर दी है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,652.95 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.

Trending news