Stock market holidays: भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) ने 2025 के लिए अपने छुट्टियों के कैलेंडर की घोषणा कर दी है. आगामी साल में कुल 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. इन छुट्टियों में विभिन्न राष्ट्रीय त्योहारों को शामिल किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025 में फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी रहेगी. मार्च और अगस्त में दो-दो छुट्टियां होंगी, जबकि अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन दिन बाजार बंद रहेगा. पहली छुट्टी महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी 2025 को होगी.


कब-कब बंद रहेगा बाजार?


मार्च में होली (14 मार्च) और ईद-उल-फितर (31 मार्च) के मौके पर बाजार बंद रहेगा. अप्रैल में महावीर जयंती (10 अप्रैल), डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), और गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के दिन कारोबार नहीं होगा. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त), और दशहरा (2 अक्टूबर) भी बाजार बंदी के दिनों में शामिल हैं.


21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग


दिवाली पर 21 अक्टूबर 2025 को लक्ष्मी पूजन के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. इस दौरान सीमित समय के लिए कारोबार होगा, जिसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज बाद में जारी करेगा. दिवाली के अगले दिन बलिप्रतिपदा (22 अक्टूबर) के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा.


इन 14 छुट्टियों के अलावा, चार अन्य छुट्टियां जैसे गणतंत्र दिवस, राम नवमी, बकरीद, और मुहर्रम शनिवार या रविवार को पड़ने की वजह से बाजार में कोई अतिरिक्त बंदी नहीं होगी.