Stock Market Update: शेयर बाजार में फिर गिरावट! सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन बड़े शेयरों ने किया कंगाल
Advertisement

Stock Market Update: शेयर बाजार में फिर गिरावट! सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन बड़े शेयरों ने किया कंगाल

Stock Market Closing Update on 29 june 2022: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015% की गिरावट के साथ 53,018.94 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 64.90 अंक यानी 0.41% की गिरावट के साथ 15,734.20 अंकों पर बंद हुआ है.

Share Market Update

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार फिर गिर गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए हैं. दिन भर के तार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार फिर फिसल गया. निफ्टी के 50 शेयरों में15 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 35 शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015% की गिरावट के साथ 53,018.94 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 64.90 अंक यानी 0.41% की गिरावट के साथ 15,734.20 अंकों पर बंद हुआ है. 

आज के टॉप शेयर्स

आज के ट्रेडिंग सेशन में एक्सिस बैंक 1.41 फीसदी, एसबीआई 1.22 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.92 फीसदी, एनटीपीसी 0.67 फीसदी, रिलायंस 0.39 फीसदी, पावर ग्रिड 0.26 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.39 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक हरे निशान में बंद हुए हैं.

लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.12 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2 फीसदी, टाटा स्टील 1.92 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.74 फीसदी, महिंद्रा 1.68 फीसदी, एचडीएफसी 1.16 फीसदी में गिरावट हुई है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

आज सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 52,897.16 पर खुला. दूसरी तरफ 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,774.50 अंक पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 12 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. हालांक‍ि कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में हर‍ियाली देखी गई. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 53,278.19 पर पहुंच गया. वहीं न‍िफ्टी 68 अंक की तेजी के साथ 15,867.25 पर पहुंच गया. 

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 30 जून को फिर गिरावट दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 4.25 यानी 0.63% की गिरवाट हुई है और यह 674.25 रुपये पर पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें- GST Council Meeting: टैक्स में छूट पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर गदगद हुए लोग

Trending news