नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stcok Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी 58 अंक की तेजी के साथ 11,717 पर कारोबार कर रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के रक्षा बेडे में 5 रफाल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jets) शामिल होने की खुशी शेयर बाजार में दिख रही है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में जबर्दस्त तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक की बढ़त के साथ 38,187 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 58 अंक की तेजी के साथ 11,717 पर कारोबार कर रहा है.
कल अंबाला पहुंचेंगे हमारे रफाल
रफाल (Rafale) विमान भारत आ रहे हैं और अंबाला एयरबेस पर इनके टचडाउन को लेकर देश में हर कोई उत्साहित है. चीन और पाकिस्तान की नजर भी फ्रांस से शुरू हुई रफाल की इस यात्रा पर है क्योंकि इमरान और शी जिनपिंग को भी इस बात का अंदाजा है कि रफाल से मिली मजबूती के बाद भारत की वायुसेना से टकराना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का नया तोहफा, रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता होगी खत्म
फ्रांस के मेरिनैक एयरबेस से कल सोमवार को उड़ान भरने के बाद 5 रफाल विमान 5000 किलोमीटर का सफर तय करके यूएई के अल दफरा एयरबेस पर पहुंच चुके हैं यानी अब सिर्फ 2000 किलोमीटर का फासला और बचा है जब अंबाला एयरबेस पर रफाल का टचडाउन होगा. इस उड़ान में रफाल विमानों के साथ हवा में ईंधन भरने वाला एक विमान भी मौजूद था. 7 घंटे से ज्यादा लंबी इस उड़ान में रफाल विमानों में एक से अधिक बार ईंधन भरा गया. फ्रांस में 5 और रफाल विमान तैयार हो चुके हैं और उन फाइटर जेट्स पर भारतीय पायलट इस समय ट्रेनिंग ले रहे हैं.