इस हफ्ते लगातार जोश में दिख रहा शेयर बाजार, आज सेंसेक्स 34,000 से उपर
Advertisement

इस हफ्ते लगातार जोश में दिख रहा शेयर बाजार, आज सेंसेक्स 34,000 से उपर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 34,192 पर कारोबार कर रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन खुलने के पहले चरण की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में रौनक वापस आने लगी है. आज भी सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 34,192 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 124 अंक की तेजी के साथ 10,550 पर कारोबार कर रहा है.

  1. हफ्ते के तीसरे दिन भी बाजार में रौनक बरकरार
  2. सेंसेक्स 34,000 से पार
  3. निफ्टी भी लगभग 11,000 के करीब

देश के सबसे बड़े सरकारी और निजी बैंक ने ब्याज दरों में एक साथ कटौती की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बचत बैंक खातें पर वार्षिक ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दी है. वहीं निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बचत खाते पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है.

ये भी देखें-

SBI ने बचत बैंक खातें पर वार्षिक ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दी है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित ब्याज दरें 31 मई से लागू हो गई हैं. बचत बैंक खाते के लिए बैंक के दो स्लैब एक लाख रुपये तक और एक लाख रुपये से अधिक है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki लंबे समय बाद रैंकिंग में फिसली, Hundai की ये कार बनी नंबर-1

ICICI Bank ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर बज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 3.25 से 3 प्रतिशत कर दिया है. 50 लाख रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 प्रतिशत किया गया है. बैंक ने कहा है कि बचत खाते पर नई ब्याज दरें बृहस्पतिवार से लागू होंगी. पर्याप्त नकदी की स्थिति के बीच नए ऋण की मांग कम होने की वजह से बैंक जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.

Trending news