गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर भी 34,000 से ऊपर
Advertisement

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर भी 34,000 से ऊपर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 41 अंक की गिरावट के साथ 10,527  पर कारोबार कर रहा है.

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर भी 34,000 से ऊपर

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार का आगाज लाल रंग के निशान के साथ हुआ है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में गिरावट नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147  अंक की गिरावट के साथ 34,099  पर कारोबार कर रहा है. नरमी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 41 अंक की गिरावट के साथ 10,527  पर कारोबार कर रहा है.

  1. शेयर बाजार आज लाल रंंग के निशान पर खुले हैं
  2. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिख रही गिरावट
  3. बाजार में गिरावट की है उम्मीद

उधर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पांचवें दिन भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में इजाफा कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60 पैसे बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि डीजल की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आई है. इस तरह 5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

ये भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था के आएंगे अच्छे दिन, 2 अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने दी गुड न्यूज

आज पेट्रोल के दाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 74 रुपये, 75.94 रुपये, 80.98 रुपये और 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 72.22 रुपये, 68.17 रुपये, 70.92 रुपये ओैर 70.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी देखें-

Trending news