भारत की ये कंपनी बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान IT कंपनी, Accenture को पीछे छोड़ा
Advertisement

भारत की ये कंपनी बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान IT कंपनी, Accenture को पीछे छोड़ा

टाटा समूह की प्रमुख फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services)  पहली बार विश्व की सबसे ज्यादा मूल्यवान (world's most-valuable) सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology) कंपनी बन गई है. 

फाइल फोटो

मुंबईः टाटा समूह की प्रमुख फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) पहली बार विश्व की सबसे ज्यादा मूल्यवान (world's most-valuable) सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology) कंपनी बन गई है. टाटा की इस कंपनी ने एक्सेंचर (Accenture) को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. TCS का बाजार पूंजीकरण गुरुवार (8 अक्टूबर क्लोजिंग डेटा) को एक्सेंचर के $143.1 बिलियन पूंजीकरण की तुलना में 144.7 बिलियन डॉलर था. बीते दिन (गुरुवार) को टीसीएस के शेयर 3.19 फीसदी तक की तेजी के साथ 2,825 रुपए के रेट पर बंद हुए लेकिन शुक्रवार (9 शुक्रवार) को एक फीसदी की कमजोरी के साथ 2792 रुपये पर खुला. 

एक और उपलब्धि
इससे पहले TCS ने सोमवार ( 5 अक्टूबर) को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट वैल्‍यू वाली दूसरी भारतीय फर्म बन गई. शेयर की कीमतों में आई तेजी के बाद बीएसई पर टीसीएस का मार्केट कैपिटल 69,082.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,15,714.25 करोड़ रुपये हो गया. 

TCS ने किया 16000 करोड़ रुपए के बायबैक का ऐलान
टीसीएस ने बीते बुधवार को 16,000 करोड़ के बायबैक प्लान का ऐलान किया है जो 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. साल 2017 और 2018 में भी कंपनी ने इसी तरह 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद योजना की घोषणा की थी. तब यह खरीद 2,100 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई थी, जिसमें करीब 7.61 करोड़ शेयरों को वापस खरीदा गया. 2017 में भी कंपनी ने इसी तरह के शेयर खरीद का ऐलान किया था. इस सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों के चलते टीसीएस के शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है. 

Video-

Trending news